
सामग्री: ५०० लीटर स्त्रव्बेर्री icecream
५०० लीटर वनिल्ला आइसक्रीम
चॉकलेट सॉस
कटे हुए फल जैसे केला,आम, लित्ची, अंगूर
घर पे पड़े हुए चॉकलेट या बिस्कुइत या केक
मांगो शके
मेवा
विधि: एक सुन्दर सा शीशे का ग्लास लेकर उसमे थोडा सा मांगो शेक दाल दें. फिर उसमे एक स्कूप वनिल्ला और स्त्रव्बेर्री आइस क्रीम दाल दें.अब उसमे बिस्कुइत चॉकलेट और केक का चूरा कर के डालें. फिर थोड़े मांगो शके और दाल कर उसमे थोडी सी चॉकलेट सॉस डालें. ऊपर से छोटा चम्मच वनिल्ला डालकर उसमे फ्रुइट्स और मेवा छिड़क दें. युम्मी सुन्दे तैयार. ऐसे और ग्लास्सेस तैयार कर मेहमानों को खिलायें.
सर्विंग: ४-५
No comments:
Post a Comment